Uttarakhand:- कावड़ यात्रा को लेकर मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश…… बड़े डीजे पर लगा प्रतिबंध

उत्तराखंड राज्य में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है ऐसे में यात्रा को लेकर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि आयोजन के लिए पेयजल, शौचालय, साफ सफाई और पार्किंग संबंधी बुनियादी सुविधाएं जुटाने हेतु किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो यदि ऐसा होता है तो कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्यवाही होगी। मुख्य सचिव द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश जारी किए गए हैं और राज्य में कांवड़ मेले की अवधि 11 जुलाई से 23 जुलाई तक रखी गई है और पंचक अवधि 13 से 17 जुलाई तक रखी गई है। बैठक के दौरान मुख्य सचिव द्वारा हरिद्वार के डीएम और एसएसपी को तैयारी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply