
उत्तराखंड राज्य में फायर सीजन चल रहा है और ऐसे में कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए आग, केमिकल और करंट के आगे ढाल बनकर उनकी रक्षा करने वाले फायर फाइटर जूते और हेलमेट कर्मचारियों के लिए मंगाए गए हैं। मुंबई फायर सर्विस के बाद उत्तराखंड पुलिस ने विशेष जूते और हेलमेट खरीदे हैं। अग्निशमन कर्मचारियों के लिए प्रथम चरण में 150 ड्रेस मंगाई गई है और हर तरह के माहौल में यह फायर फाइटर जूते और हेलमेट कर्मचारियों का बचाव करेंगे। आग , करंट या केमिकल रिसाव कोई भी घटना हो अब फायरफाइटर सब जगह खुद को सुरक्षित रखकर इस पर काबू पा सकेंगे। इसके लिए विशेष जूते और हेलमेट बनाए गए हैं और इसके साथ ही 150 फायर सूट भी अग्निशमन दल के लिए खरीदे गए हैं जिन्हें प्रथम चरण में सभी जनपदों में वितरित किया जाएगा।
