Uttarakhand – बढ़ती ठंड के बीच आया बिजली संकट…… गांवाे में ठप हुई बिजली आपूर्ति

उत्तराखंड राज्य में ठंड बढ़ने के कारण बिजली संकट उत्पन्न हो रहा है। बता दें कि तराई भाभर में ठंड का प्रभाव बढ़ने के बाद बिजली की मांग भी बढ़ रही है जिसके कारण रविवार की सुबह बिजलीघरों में अचानक लोड बढ़ गया।

मांग में वृद्धि होने से ऊर्जा निगम ने सुबह करीब 1 घंटे की अघोषित कटौती कर दी तथा बिजली की आपूर्ति सुचारू होते ही हल्द्वानी पिटकुल केंद्र के जंफर फुक गए। बता दें कि बिजली ने साल के अंतिम दिन लोगों को जोरदार झटका दिया। कड़ाके की सर्दी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में 4 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही जिससे लोगों को पेयजल के साथ अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के अनुसार निगम मुख्यालय की ओर से सुबह 8:45 तक रोस्टिंग के निर्देश मिले थे और जैसे ही सप्लाई शुरू की गई तो पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन केंद्र में जफर फुक गए जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ठप हो गई एवं लोगों को हीटर और गीजर चलाने का मौका भी नहीं मिल पाया।