Uttarakhand – अवैध खनन के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही…… लगाया गया 50 लाख रुपए से अधिक का अर्थदंड

उत्तराखंड राज्य में अवैध खनन के खिलाफ सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में ला रही है।

बता दे कि ऐसी ही खबर हरिद्वार से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल के निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी अजय वीर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन की रोकथाम हेतु श्यामपुर क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जिसमें कुल सात भंडारण, तीन स्क्रीनिंग संयंत्र और तीन क्रशर पर कार्यवाही करते हुए 50 लाख रुपए से भी अधिक का अर्थदंड लगाया गया है। बता दे कि इस कार्यवाही ने क्षेत्र में हड़कंप का माहौल पैदा कर दिया इसके अलावा दो दिन पूर्व भी जिलाधिकारी और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने भोगपुर क्षेत्र में कार्यवाही की जिसमें एक स्क्रीनिंग संयंत्र और दो क्रशर पर दंडरात्मक कार्यवाही की गई। बता दें कि कार्यवाही के दौरान खनन विभाग से मनीष, विवेक, सुष्मिता और संबंधित कानूनगो ,लेखपाल आदि उपस्थित रहे।