Uttarakhand- बारिश के बीच होगा नए साल का जश्न……. इन तीन जिलों में वर्षा को लेकर जारी हुआ अलर्ट

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के बीच आज नया साल मनाया जाएगा। बता दे कि राज्य के मैदानी क्षेत्रो में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और वही उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ में हल्की वर्षा के आसार भी जताए गए हैं।

बीते शनिवार की दोपहर के बाद बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों और केदारनाथ धाम में बर्फबारी से ठंड काफी अधिक बढ़ चुकी है।देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्र में भी बादल छाने के कारण ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं अब नया साल भी ठंड के बीच में ही मानना होगा क्योंकि राज्य के तीन जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। बता दें कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आज 1 जनवरी को लोग सैर सपाटे के लिए जाते हैं मगर शीत लहर के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।