
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम लगातार बदल रहा है 27 और 28 फरवरी को हुई बर्फबारी के कारण केदारनाथ में भारी बर्फी जमी हुई है। बीते दो दिनों में भी वहां हल्की बर्फबारी देखने को मिली और सोमवार को भी मौसम खराब बना रहा। केदारनाथ में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है और ऐसे में कपाट खुलने को लेकर चल रही तैयारियो के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर 5 फीट तक बर्फ जमा है और रामबाड़ा से रुद्रा पॉइंट तक 6 स्थान में हिमखंड भी सक्रिय हो गए हैं।
