उत्तराखंड राज्य में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बता दे कि मतदाता जागरूकता को लेकर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन फेसबुक में किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड द्वारा यह प्रतियोगिता शुरू हो गई है और 17 अप्रैल तक रोज सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर एक प्रश्न अपलोड किया जाएगा तथा सही जवाब देने वाले व्यक्ति को पुरस्कार मिलेगा। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 17 अप्रैल 2024 तक होगा और इस प्रतियोगिता में हर दिन सुबह 8:00 बजे निर्वाचन प्रक्रिया संबंधित एक प्रश्न अपलोड किया जाएगा जिसका उत्तर प्रतिभागी को कमेंट बॉक्स पर देना होगा तथा एक से अधिक सही उत्तर प्राप्त होने पर लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा। लोग अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और जो भी प्रतिभागी अधिक से अधिक सवालों के जवाब देगा उसे लकी ड्रा में उतने नाम की एंट्री मिलेगी।