उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव काफी नजदीक आ गए हैं। बता दे कि 19 अप्रैल को चुनाव के लिए मतदान होने वाला है और ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। बीते 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पहुंचे और उन्होंने जनता को संबोधित किया वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 अप्रैल को धर्म नगरी से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
उनका रोड शो आर्य नगर चौक से ऋषिकुल ग्राउंड तक होगा। हरिद्वार में रोड शो करते हुए वह लोगों को संबोधित करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का प्रचार भी करेंगे उनके आगमन को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने तैयारी कर ली है।बता दे कि जनसभा को संबोधित करने से पूर्व उनके कई कार्यक्रम तय है जिसमें मां माया देवी के दर्शन, संतों से संवाद आदि कार्यक्रम रखे गए हैं।