Uttarakhand:-पर्वतारोहण के अलावा योग भी सिखाएगा निम……जानिए फीस

उत्तराखंड राज्य में निम पहाड़ों में पर्वतारोहण के अलावा साहसिक स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग, स्कीइंग आदि कोर्स का प्रशिक्षण देता है अब इन कोर्स में योग भी जुड़ने जा रहा है। बता दे कि मई माह में पहली बार योग का प्रारंभिक पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा और इस कोर्स में प्रशिक्षुओं को योगासनों के साथ पहाड़ों पर योग अभ्यास भी कराया जाएगा। यह कोर्स 10 दिन का होगा जिसमें ₹10000 फीस रखी गई है।

10 दिवसीय योग के प्रारंभिक पाठ्यक्रम की फीस 10000 रूपए है जिसमें प्रशिक्षुओं के खाने रहने की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की जाएगी और इस कोर्स के लिए 50 सीटे निर्धारित की गई है।