Uttarakhand:- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए निर्देश….. राज्य में 727 दुर्घटना स्थलों का होगा उपचार

उत्तराखंड राज्य में 727 दुर्घटना स्थलों का संभावित उपचार होगा। बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उनके अनुसार जल्द से जल्द डीपीआर आगे बढ़ाकर समय रहते दुर्घटना स्थलों को सुरक्षित किया जाना चाहिए और राज्य के 727 चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थलों का जल्द ही उपचार किया जाना चाहिए। विभाग इन स्थलों की डीपीआर बनाने के लिए जुट चुके हैं।

बता दे कि प्रदेश में 2642 दुर्घटना स्थल चिन्हित है जिनमें से 1915 स्थलों का उपचार हो चुका है जिसके बाद अब 727 संभावित दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करके उनका उपचार किया जाएगा। बता दे कि दुर्घटना स्थलों में गढ़वाल के मुकाबले कुमाऊं के अधिक स्थल है तथा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द डीपीआर आगे बढ़ाई जाए ताकि समय रहते इन स्थलों को सुरक्षित किया जा सके। देहरादून में 152 दुर्घटना स्थल थे जिनमें से 2 बचे हुए हैं। वही हरिद्वार में 18 स्थल बचे हुए हैं और अल्मोड़ा में 583 दुर्घटना स्थल थे जिनमें से 197 बचे हुए हैं और इनको सुरक्षित किया जाएगा। नैनीताल में भी 200 स्थलों को सुरक्षित किया जाएगा और पिथौरागढ़ में 41 स्थलों का सुरक्षित उपचार होगा।