धारचूला, पिथौरागढ़: -बहस करते हुए बेरहम पति ने पत्नी को मारा चाकू…. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में काफी आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि एक ऐसा ही मामला धारचूला पिथौरागढ़ से सामने आया है जहां पर बहस के दौरान पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया और उसे घायल कर दिया। धारचूला संयुक्त अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल नर्स पत्नी को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया और पुलिस ने आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल उपजिला चिकित्सालय धारचूला में कार्यरत नर्स हेमलता अस्पताल के आवासीय परिसर में रहती हैं और सोमवार की रात को किसी बात को लेकर उसका उसके पति के साथ विवाद हो गया इस दौरान उसके पति दिनेश सिंह ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब उसने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने काफी मुश्किल से उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल पहुंचाया इसके बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपित पति दिनेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।