अल्मोड़ा:- धरना प्रदर्शन के बावजूद दूर नहीं हो रही पेयजल समस्या…. ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। जिले में विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मगर उसके बावजूद पेयजल संकट दूर नहीं हो रहा है। नौला कमराड़ पंपिंग पेयजल योजना पिछले 1 माह से ठीक नहीं हो पा रही है और इस कारण 60 गांवो में पेयजल की समस्या बनी हुई है।

बीते 17 मई को इस मामले में क्षेत्रीय जनता ने एसडीएम भिकियासैंण के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था और चेतावनी दी थी कि यदि एक हफ्ते के अंतर्गत पेयजल की व्यवस्था सुचारू नहीं होगी तो आंदोलन किया जाएगा लेकिन अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अब तक पानी की दिक्कत दूर नहीं हो रही है तथा ग्रामीणों द्वारा चेतावनी दी गई है कि 4 जून तक पेयजल योजना दुरुस्त न होने पर ग्रामीण सड़क पर उतरकर विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। दरअसल बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल की आवश्यकता भी बढ़ने लगती है मगर इन दिनों ग्रामीणों को पानी न मिलने के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।