Uttarakhand:- टोल फ्री नंबर से मिलेंगे 38 वे राष्ट्रीय खेलों के जवाब….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने जा रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलों को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिससे कि खेलों के आयोजन और उससे जुड़े सभी बातों की जानकारी मिल पाएंगी। राष्ट्रीय खेलों की जानकारी 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए चार अंको का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर को शीघ्र जारी करने के लिए राष्ट्रीय खेल सचिवालय ने संचार मंत्रालय को पत्र भेजा है और जल्द ही टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा की जा रही है। हेल्पलाइन नंबर से इवेंट शेड्यूल की जानकारी भी ले सकते हैं। इसके अलावा किसी समस्या के समाधान के बारे में जानकारी इससे प्राप्त हो सकती है।