Uttarakhand-राज्य में हुआ प्रशासनिक फेरबदल….. पांच आईएएस समेत 6 अधिकारियों का बदला पदभार

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल सामने आया है। बता दे कि बुधवार की देर रात को सचिव अरविंद सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार पांच आईएएस समेत 6 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया गया है।

बता दे कि सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है और सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिवालय प्रशासन एवं प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी वापस लेकर उन्हें कृषि एवं कृषि कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। वही सचिव दीपेंद्र चौधरी से कृषि एवं कृषि कल्याण का पदभार वापस लेकर सचिवालय प्रशासन एवं प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव विनीत कुमार को अपर सचिव निकिता खंडेलवाल के मातृत्व अवकाश की अवधि में रहने तक निदेशक आईटीडीए का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है और वही अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान से निदेशालय उद्यान का पदभार वापस लेते हुए दीप्ति सिंह को यह सौपा गया है। बता दें कि कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के अनुसार कानूनी व्यवस्था एवं अपराध के कार्यों की समीक्षा की गई और उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले एसएसपी पुरस्कृत किए जाएंगे।