हल्द्वानी:- आम के बगीचों से चल रहे नशे के धंधे का पुलिस ने किया भंडाफोड़…… दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में नशे की तस्करी के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आते हैं। बता दें कि आरोपित अवैध रूप से नशे की तस्करी कर पैसे कमाना चाहते हैं ऐसा ही मामला लालडांठ रोड पर सरस्वती माता मंदिर के पास आम के बगीचे से सामने आया है जहां बगीचे को नशा तस्करों ने अपना अड्डा बना लिया है।

पुलिस गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ चुकी है मगर अभी भी तस्करी थम नहीं रही है। बता दे कि आरटीओ पुलिस ने लोगों की सूचना पर बगीचे से एक बार फिर से दो तस्करों को पकड़ा है जिनके पास 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर के अनुसार मंगलवार की रात वह लालडांठ तिराहे पर पहुंचे जहां उन्हें एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के सिपाही अमनदीप ,राजेंद्र जोशी, अरविंद सिंह मिले उन्होंने बताया कि बगीचे में आए दिन स्मैक बेचने की शिकायत मिल रही थी इस पर उन्होंने एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स के साथ बिठौरिया नंबर एक में स्थित आम के बगीचे में छापा मारा और कुछ लड़के यहां झुंड में दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस बगीचे में पहुंची तो सभी भाग गए इस दौरान दो युवक पकड़ में आ गए इन आरोपितों सिगरेट और माचिस के डिब्बो में स्मैक छुपी हुई थी तथा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।