Uttarakhand- पांच लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है भाजपा…… 7 जनवरी को तय की गई बड़ी बैठक

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए भाजपा रणनीती बनाने में जुट गई है। देश में इस वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और काफी कम समय रह गया है इसलिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही दल रणनीति तैयार कर रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी 2024 के आम चुनाव को देखते हुए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए रणनीती बना रही है।

भाजपा ने आगामी 7 जनवरी को बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई ,राज्य प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद और पूर्व मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे और पांच लोकसभा सीट जीतने के लिए रणनीति बनाई जाएगी तथा स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन, केंद्रीय और राज्य नेताओं के प्रवास का कार्यक्रम, स्टार प्रचारकों तथा संगठनात्मक पदाधिकारियो की रैलियां व कार्यक्रम बैठक के एजेंडे में शीर्ष पर है। उनका कहना था कि इस बार फिर से 75 फ़ीसदी वोट हासिल कर पांचों सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।