
राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बीते सोमवार को कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में कृषि से संबंधित योजनाओं को लेकर कई अहम निर्णय भी लिए गए जिसमें ड्रैगन फ्रूट खेती की नीति, मोटे अनाजों को बढ़ावा देने की नीति शामिल है। प्रदेश सरकार ने इन पर 80 फीसदी तक सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। राज्य में बाजार की मांग पर आधारित खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल ने मुहर लगाई है। उत्तराखंड के कीवी नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी गई है और इसके साथ सेब की तुड़ाई के बाद प्रबंधन योजना को भी मंजूरी दे दी गई है और ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना को मंजूरी मिल गई है, इसके तहत 80% तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है तथा पहले से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे 10 लाख छात्रों को निशुल्क कॉपी मिलने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई है।
