Uttarakhand:- बारिश से मलबा आने के कारण बंद हुए 33 मार्ग…. इन जिलों में बाढ़ की चेतावनी

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन शुरू होने के बाद बाढ़, भूस्खलन आदि आपदाएं भी शुरू हो गई हैं। बाढ़ की चेतावनी के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों को अलर्ट जारी करते हुए सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्य में 31 मार्ग भी बंद हैं। ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ से आगे पिनौला घाट में मलबा आने से बड़े वाहनों के लिए बंद है इसके अलावा पीएमजीएसवाई के 24, लोक निर्माण विभाग के 6 मार्ग भी बंद है और देहरादून,टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, चंपावत, चमोली ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बाढ़ की आशंका जताई गई है। इन जिलों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply