उत्तराखंड-गरीब की थाली से टमाटर गायब, जानिए आखिर टमाटर क्यों हुआ इतना महंगा

उत्तराखंड में टमाटर ₹80 किलो बेचा जा रहा है आमजन की बात करें तो जब से टमाटर ₹80 किलो बेचा जा रहा है कई लोगों ने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है तथा छोटे दुकानदारों ने टमाटर बेचना बंद कर दिया है।उत्तराखंड में टमाटर पहले आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से मंगाया जाता था मगर बारिश के कारण यहां फसलें नष्ट हो गई जिस कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान और बेंगलुरु से टमाटर उत्तराखंड आ रहा है यही कारण है कि टमाटर के दामों में आमजन की आर्थिक स्थिति से भी काफी ज्यादा उछाल आया है।

ना सिर्फ टमाटर बल्कि उत्तराखंड में देखा जाए तो अन्य सब्जियां भी पहले से काफी महंगी हो चुकी है। टमाटर 80 तो प्याज 50, लौकी 30 से 40, और भिंडी 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं। छोटे दुकानदारों का कहना है कि पहले टमाटर के कैरेट 500 से 600 रुपए तक के आ जाते थे लेकिन जब से टमाटर महंगे हुए हैं उन्होंने बेचना ही बंद कर दिया है। गरीब की थाली से तो टमाटर गायब ही हो चुका है लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मध्यम वर्ग के लोग भी टमाटर खाना छोड़ देंगे।