देहरादून। गुरुवार और शुक्रवार को भाजपा के दो दिवसीय अधिवेशन की बैठक में भाजपा के उत्तराखंड चुनाव के पार्टी प्रभारी प्रहलाद जोशी भी शामिल हो रहे है। बैठक के दौरान प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का कहना है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पूरी तरीके से तैयार है भाजपा ने सबको टक्कर देने के लिए कमर कस ली है तथा जनता भी भाजपा को समर्थन देगी इस बात का आश्वासन उन्होंने दिलाया।
देहरादून में आयोजित इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, आरपी सिंह, लाकेट चटर्जी, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल है। देहरादून की इस बैठक के उपरांत प्रहलाद जोशी रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली की बैठक के दौरान चुनावी मंथन करेंगे।