अल्मोड़ा। आगामी शुक्रवार को जिले में शहीद सम्मान कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम अल्मोड़ा के पौराणिक मंदिर नंदा देवी में आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मान दिया जाएगा। तथा बैठक में कार्यक्रम की तैयारी हेतु चंद्र सिंह मार्तोलिया ने दिशा निर्देश दिए है, उनका कहना है कि सेना बैंड भी इस दौरान होगा जो आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में ना सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि उनके अलावा सांस्कृतिक दल भी भाग लेंगे तथा इस दौरान कलाकार देशभक्ति कार्यक्रम भी मंच पर करेंगे।