बागेश्वर -78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इण्टर कालेज गागरीगोल के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य नन्दन सिंह अल्मिया बतौर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने झण्डा रोहण के बाद आजादी के महापर्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता दीपक पाठक ने की। समारोह के विभिन्न उदबोधनों के बीच छात्र -छात्राओं ने देश भक्ति गीत, लोकगीत,नाटक आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
समारोह को प्रबंधक जीपीकुनियाल, उपाध्यक्ष एडवोकेट कैलाश चन्द्र जोशी,उप प्रबंधक मोहन चन्द्र पंत पूर्व प्रधानाचार्य,केएसथायत,संचालक हेम उपाध्याय, एनसीसी आफिसर प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, प्रमिला आगरी,अंजलि खेतवाल,पूजा खेतवाल, रमेश भट्ट,भुवन बोरा,मनोज पाण्डेय, योगेश काण्डपाल आदि ने सम्बोधित किया।