गरुड़ (बागेश्वर) । विकास खण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जखेड़ा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं की भीड़ बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने को उमड़ आयी।
प्रभात फेरी के उपरान्त विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक ठाकुर कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान जखेड़ा ईश्वर सिंह परिहार मुख्य अतिथि बतौर थे। विद्यालय प्रधानाध्यापक ठाकुर कुमार एवं प्रधान ईश्वर परिहार ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। स्कूली छात्र -छात्राओं ने देश भक्ति गीत, लोकगीत, नाटकों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रकाश डाला। सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत पर महिलाएं भी थिरकनें को मजबूर हो गयी। इस अवसर पर सुषमा, सुमन, भूपेंद्र सिंह,सतीश चन्द्र काण्डपाल शीतल बैरागी,रघुबीर राम,मदन प्रसाद ,दीप चन्द्र,कमला देवी और पीटीए अध्यक्ष सोबन राम ने स्वतंत्रता दिवस पर विशेष प्रकाश डाला। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन किया गया ।