पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती यह सच कर दिखाया 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने, जानिए कैसे

केरल। राज्य में राज्य साक्षरता मिशन के तहत एक 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने परीक्षा में 100 में से 89 अंक हासिल किए। यह सच है कि पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती यह बात 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने सच कर दिखाई। केरल शिक्षा के मामले में हमेशा से ही अग्रणी राज्य रहा है।

इस मिशन के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेवन शिवमकुट्टी ने सोशल मीडिया पर 104 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुट्टीयम्मा की तस्वीर भी पोस्ट की। उनका कहना है कि शिक्षा की दुनिया में कदम रखने के लिए कोई भी उम्र बाधा नहीं बन सकती उन्होंने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों और कुट्टियम्मा को शुभकामनाएं देता हू।