हरिद्वार। मोहल्ला कोटरवान ज्वालापुर के निवासी शिवम को पुलिस द्वारा 7.30 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ लिया गया है। बीते रविवार पुलिस ने शिवम को नेहरू युवा केंद्र के पास से पकड़ा इसी दौरान पुलिस ने शिवम से पूछताछ की और उसके पास से 7.3 ग्राम स्मैक बरामद की।
वहां के प्रभारी कोतवाल नितेश शर्मा का कहना है, कि शिवम के खिलाफ उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा चलाया है। इस केस की कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी दिलबर कंडारी, कॉन्स्टेबल कुलानंद, संजय रावत, अमित गौड, और नारकोटिक्स सेल के सिपाही रियाज अली भी शामिल थे।