अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ललित लटवाल ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 तक अल्मोड़ा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को प्रतिनिधित्व का मौका दिया लेकिन पहाड़ की किसी भी समस्या का समाधान करवाने में कांग्रेस पूरी तरह असफल रही, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं का मजाक बनाया, कांग्रेस ने केवल मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया नाही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता के लिए कोई कदम आगे बढ़ाया गया ना ही फैकल्टीज की नियुक्ति के लिए सरकार ने किसी भी प्रकार की प्रक्रिया आरंभ की बल्कि महज मेडिकल कॉलेज की ठेकेदारी के लिए वे लोग निरंतर संघर्ष करते रहे, उन्होंने कहा कि इस माह अंत तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम मेडिकल कॉलेज के स्थली निरीक्षण के लिए पहुंचेगी जिसके बाद मेडिकल कॉलेज सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगा, मेडिकल कॉलेज के सुचारू रूप से चलने का सीधा लाभ स्थानीय जनता को होगा और क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार भी होगा।
उन्होंने कांग्रेस सरकार की एक घटना को याद दिलाते हुए कहा कि जब अल्मोड़ा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे और प्रदेश में सरकार भी कांग्रेस की थी तब तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र नेगी स्थानीय अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे स्थानीय विधायक को मनाने के लिए एक चिकित्सक को अपने साथ हेलीकॉप्टर में बैठा करके लाए विधायक का धरना समाप्त कराया और फिर पूर्व चिकित्सक के साथ हेलीकॉप्टर में ही देहरादून रवाना हो गए, यह घटना इस बात के लिए काफी है कि स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांग्रेस कितनी संवेदनशील है।