भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ संभालेगी आईएमएफ (International Monetary Fund) में अहम पद

भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मौजूदा प्रबंधक निदेशक क्रिस्टालिना जोर्जिएवा के अधीन सेवा करने वाली पहली उप प्रबंध निदेशक के रूप में ज्यॉफ्री ओकामोतो की जगह लेगी| अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने घोषणा की है कि गीता गोपीनाथ अगले साल की शुरुआत में पहली उप प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभालेगी| पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब आईएमएफ में दो महिलाएं शीर्ष पदों पर रहेंगी|


आईएमएफ के मुताबिक, गीता गोपीनाथ 21 जनवरी 2022 को एफडीएमडी के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेगी| मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में 2019 में आईएमएफ में शामिल होने से पहले गीता गोपीनाथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन और अर्थशास्त्र के जॉन ज्वानस्ट्रा में प्रोफेसर थीं|


गीता गोपीनाथ का जन्म भारत में हुआ है और उन्होंने दिल्ली के लेडीस श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र से ऑनर्स की पढ़ाई की है| गीता ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स पढ़ाई की और बाकी की पढ़ाई अमेरिका से की|