अल्मोडा :- यहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्यालदे का नाम अब पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के नाम पर किया जाएगा, यहां स्थानीय विधायक महेश जीना ने बताया कि महाविद्यालय अब स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे के नाम से जाना जाएगा।
साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा स्वर्गीय जीना की मूर्ति एवं स्मारक निर्माण हेतु एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। विधायक महेश जीना ने अपने बड़े भाई के नाम पर महाविद्यालय का नाम किए जाने और उनके स्मारक एवं मूर्ति निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त करने पर मान्य मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।