बागेश्वर। धमोली गांव में शादी के दौरान ग्रामीणों ने रॉकेट जलाए जिसके कारण गांव के सूखी घास के ढेर में आग लग गई तथा 7 घंटों तक आग ने कई घास के ढेरों को अपनी लपेट में ले लिया ग्रामीणों ने इसकी खबर दमकल विभाग को दी तथा विभाग को आग पर काबू पाने में 7 घंटे का समय लग गया लेकिन तब तक घास के 45 ढेर जल चुके थे। तथा इस आग से गांव वालों को ₹100000 तक का नुकसान हुआ है।
धमोली गांव में यह घटना बीते मंगलवार की रात को हुई गांव में बारात के दौरान रॉकेट जलाए गए जो जलकर घास के सूखे ढेर में चले गए तथा देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई जिसके बाद गांव में अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र फायर यूनिट के सहित वहां पहुंचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन उन्हें भी आग पर काबू पाने में 7 घंटे का वक्त लग गया जिसके बाद गांव वालों ने बताया कि घास पर लगी आग से उन्हें ₹100000 तक का नुकसान हो गया है तथा घास के जलने से उनके पशुओं पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से आपदा मद के तहत मदद की मांग की है।