अल्मोड़ा। नगर के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। लक्ष्य सेन ने बाली इंडोनेशिया में आयोजित वर्ल्ड टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण आगामी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट में लक्ष्य टॉप 8 खिलाड़ियों में शामिल है। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया है कि पहले दौर में लक्ष्य ने वर्ल्ड के नंबर दो खिलाड़ी केंटो मोमेटा को टक्कर दी जिसमें 1-1 सेंट से मैच टाई हो गया जिसके बाद मोमेटा को चोट लगने के कारण वह मैच अधूरा छोड़ कर चले गए। और लक्ष्य सेन इस मैच में विजय घोषित हुए।
तथा दूसरा मैच लक्ष्य ने डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन के साथ खेला इस मैच में भी लक्ष्य ने विक्टर को जबरदस्त टक्कर दी। अपने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण ही लक्ष्य सेन को वर्ल्ड टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का टिकट मिल पाया है। लक्ष्य की इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, प्रशांत जोशी, राम अवतार, आदि ने खुशी जताते हुए लक्ष्य व उनके परिवार को बधाई दी।