अल्मोड़ा सल्ट के मर्चुला स्थित महाशीर फिशिंग कैंप में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का आगाज हुआ| विभिन्न देशों की चयनित 39 फिल्मों को इस समारोह में 3 दिन तक दिखाया गया| असम की फिल्म सिमको से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| समारोह का शुभारंभ एसडीएम गौरव पांडे ने किया|
समारोह की आयोजक शालिनी शाह ने बताया कि समारोह के लिए फरवरी से ही तैयारियां शुरू हो गई थी| विभिन्न देशों की 110 फिल्में इस दौरान आई थी जिसमें से 39 फिल्मों की स्क्रीनिंग समारोह में की जाएगी| इस समारोह में इराक, स्पेन, यूके, तुर्की और कनाडा की फिल्में दिखाएं जाएंगी| उड़ीसा, असम, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से पहुंचे निदेशकों ने भी फिल्म निर्माण और अपने विचार व्यक्त किए| आज भी निदेशकों और निर्माताओं के बीच विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा|
समारोह की आयोजक शालिनी साह नहीं बताया कि, अल्मोड़ा जिले में फिल्म निर्माण के लिए व्यापक संभावना है| उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण के लिए प्लेटफार्म बनाना और देश की फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड की संस्कृति और भौगोलिक स्थितियों से अवगत कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है|