केदारनाथ में खुलकर बोले – पीएम

उत्तराखंड में पिछले 100 साल में जितने पर्यटक आए, उससे अधिक अगले 10 सालों में आएंगे|

केदारनाथ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाबा केदार की भूमि में पहुंचकर एक तरफ कयेक विकास परियोजनाओं की शुरुआत की तो दूसरी तरफ यहां पूरे होने वाली बहुत सी योजनाओं का लोकार्पण भी किया| उन्होंने अपने भाषण में अगला दशक उत्तराखंड का होगा कहकर उत्तराखंड समेत संपूर्ण देश में एक नई हलचल पैदा कर दी है|


उन्होंने अपने भाषण में इस बात पर विशेष चर्चा की आखिर अगला दशक उत्तराखंड का कैसा होगा उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में इतनी विकास योजनाएं संचालित की जा रही है कि इनके पूरा होते ही देश-दुनिया के पर्यटक अवश्य ही उत्तराखंड का रुख लेंगे| प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उत्तराखंड इन्हीं विकास परियोजनाओं के फलस्वरूप पर्यटकों को इतनी अच्छी सुविधाएं देने वाला राज्य बनेगा कि पर्यटक अन्य पर्यटन स्थलों को छोड़कर उत्तराखंड आना पसंद करेंगे|

इन सभी सुविधाओं के कारण उत्तराखंड में अगले एक दर्शक में आने वाले पर्यटकों की संख्या पिछले एक सौ साल में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या से कहीं अधिक होगी| उन्होंने अपने भाषण में जोर देकर कहा कि अब पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी उत्तराखंड के काम आएगी| मोदी ने उत्तराखंड को वीर भूमि कहते हुए कहा कि उन्हें सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन मांग को पूरा करने का सौभाग्य मिला है| इससे वीर भूमि उत्तराखंड के सैनिक परिवारों को अवश्य ही फायदा मिलेगा|