एक नजर – दिन की खास खबरें

(1) अल्मोड़ा – गुरुवार को फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव अब कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 5 हो गई|

(2) दिल्ली – दिवाली पर आतिशबाजी के कारण दिल्ली में फिर बढ़ने लगा वायु प्रदूषण|

(3) केदारनाथ – आज केदारनाथ में पीएम नरेंद्र मोदी बोले उत्तराखंड में अगले 10 सालों में आएंगे पिछले 100 सालों से ज्यादा पर्यटक|

(4) कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ आगमन पर एक नए तरीके से विरोध प्रदर्शित किया| कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश भर में शिवालयों में जलाभिषेक कर कीर्तन करके विरोध प्रदर्शन किया|

(5) ऋषिकेश- डोईवाला मुख्य चौराहे के पास नहर के ऊपर लगी पटाखे की दुकान पर आग, समय पर आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया| बिजली के शार्ट सर्किट से लगी थी चिंगारी|

(6) टिहारी- ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर खाड़ी कस्बे में कपड़े की दुकान पर लगी आग दुकान पर रखा सामान जलकर राख हुआ|

(7) पौड़ी – राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंसिल बहाल नहीं होने पर 7 नवंबर को सीएम आवास को घेराव करने की दी चेतावनी|

(8) पौड़ी – पूर्व विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र ने पौड़ी विधानसभा सीट से दावेदारी ठोकते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से पौड़ी विधानसभा में दावेदारी कर रहे हैं| उन्हें विश्वास है कि पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देगी|

(9) देहरादून- भैया दूज के पावन पर्व पर दोपहर 12:15 बजे विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट वैदिक मंत्रों के साथ शीतकाल के लिए बंद होंगे इसके बाद माँ यमुना के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास खुशीमठ (खरसाली) में होंगे|

(10) अल्मोड़ा – जर्मनी में आयोजित होयलो ओपन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के युवा शटलर लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई|

(11) अल्मोड़ा – राजकीय इंटर कॉलेज नगरखान में हुए खेल कुंभ में करन और नीलम ने 1500 मी. दौड़ में हासिल किया पहला स्थान|