अल्मोड़ा – रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है| शुक्रवार को अल्मोड़ा से अल्मोड़ा -धरमघर, अल्मोड़ा-देहरादून, अल्मोड़ा- टनकपुर, लमगड़ा- दिल्ली, बागेश्वर-बरेली, धरमघर- दिल्ली, बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बस सेवाएं बाधित रही जिस कारण यात्रियों को दूसरे वाहनों से अधिक किराए पर यात्रा करनी पड़ी|
डिपों कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ से मैदान की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या कम थी लेकिन दीपावली के कारण महानगरों से लौटने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी| जिस कारण डिपो कि आय सामान्य दिनों से अधिक बढी़|