यहां अल्मोड़ा नगर निवासी दो युवकों की रुद्रपुर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, हादसा रुद्रपुर के शांति विहार रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है,
सूत्रों के अनुसार काठगोदाम से देहरादून जा रही ट्रेन जैसे ही शांति विहार के पास पहुंची तभी दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, ट्रेन की चपेट में आने से युवक काफी दूर गिर गए थे जिसके बाद उनका निधन हो गया।
युवकों की पहचान लोकेश पुत्र श्री दिनेश चंद्र एवं मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम के तौर पर हुई है दोनों ही अल्मोड़ा नगर के क्रमशः ऐडम्स और सरकार की आली के निवासी थे।