खुलासा – उक्रांद का जिला महामंत्री निकला बुजुर्ग दंपति के आंखों में मिर्ची झोंक चोरी करने वाला

दयानंद कॉलोनी निवासी आयुर्वेद चिकित्सा के घर में 4 दिसंबर को दिन दहाड़े घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की आंखों में मिर्ची झोंक कर बंधक बनाकर चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है| आरोपी को गिरफ्तार करके हुए उसके पास से 2 लाख 93 हजार की नगदी सोने की हार और कुंडल के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है|

पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तराखंड क्रांति दल का जिला महामंत्री है| उन्होंने कहा वह कर्ज में डूबा हुआ था, जिस कारण उसने अपने साथी संग लूटपाट को अंजाम दिया| पुलिस ने 48 घंटों के अंदर आरोपी का पर्दाफाश किया|


कल रोशनबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने कहां 4 दिसंबर को दयानंद कालोनी में दवा लेने की बहाने आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राजेंद्र अग्रवाल के घर में घुसकर उनके तथा पत्नी के आंखों में मिर्ची झोंक कर वहां से चोरी की थी| घर में रखी ढाई लाख रुपए से अधिक की नगदी के साथ ही सोने के हार और कुंडल भी ले गए| चिकित्सक की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय की निर्देश में दो टीमें गठित करके मामले की जांच की गई| घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक करके बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को चिन्हित किया गया| बाइक नंबर के सत्यापन के बाद कल सुबह पुलिस और सीआईयू की टीम ने संयुक्त अभियान के तहत गांव एक्कड़ के पास दोनों आरोपियों को पकड़ा| पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना नाम शहजाद और नाशिद निवासी अली चौक सुल्तानपुर लक्सर बताया| पूछताछ के दौरान पता चला कि शहजाद उक्रांद का जिला महामंत्री है| उक्रांद के केंद्रीय उच्च स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र वशिष्ठ में भी इस बात की पुष्टि की| कर्ज में डूबे होने के कारण शहजाद ने इस घटना को अंजाम दिया|