महिलाओं के लिए नहीं रहे अब पहाड़ सुरक्षित…….. जानिए अब किस गांव की महिला को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

चंपावत। पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल जा रही महिलाओं को हमेशा गुलदार का ही डर सताता है। ऐसी ही एक दर्दनाक खबर चंपावत ढकना बडोला गांव से आ रही है जहां गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। दरअसल सोमवार के दिन गांव की एक महिला मीना नरियाल गांव की अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने जंगल गई थी दोपहर को मीना नरियाल व गांव की अन्य महिलाएं जंगल में अलग-अलग घास काट रही थी तभी एक गुलदार मीना नरियाल पर घात लगाए बैठा था मौका मिलते ही गुलदार मीना पर झपट गया और उसे अपना शिकार बना लिया गुलदार मीना को घसीटते हुए 500 मीटर दूर ले गया।

दरअसल गुलदार पहले देवकी देवी पर छपता था मगर शोर मचाने के कारण उसने मीना को अपना शिकार बना लिया और मीना वहां से घसीटते हुए ले गया जहां पर मीरा घास काट रही थी उस स्थल से 500 मीटर की दूरी पर मीना का शव मिला। जिसके बाद सभी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और मीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा पोस्टमार्टम के बाद मीना के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

मीना के गांव के ग्राम प्रधान विनोद सिंह चौधरी ने बताया कि मीना नरियाल गांव के एक निवासी रमेश सिंह नरियल की पत्नी है मीना नरियाल की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मीना के साथ गांव की अन्य महिलाएं शकुंतला, कमला, लक्ष्मी, भागीरथी देवी, आनंदी देवी, देवकी देवी भी जंगल में घास काटने गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि मीना के शव को वन विभाग के अनुभाग अधिकारियों की मदद से ढूंढा गया।