राहत – पेट्रोल- डीजल फिर हुआ सस्ता…….. जानिए अल्मोड़ा में क्या है कीमतें

pistol, pump, fuel-160119.jpg

देश में आज हर चीज महंगी हो गई है सब्जियां राशन रसोई गैस सबकी कीमतों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है मगर इसी बीच राहत की खबर यह है कि आज यानी कि 6 दिसंबर 2021 को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आई है आज पेट्रोल कंपनियों ने फिर से सुबह 6:00 बजे नए रेट जारी किए हैं नई कीमतों के अनुसार देश का सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.96 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है वहीं डीजल भी सबसे सस्ता 77.13 रुपए के हिसाब से बिक रहा है। वहीं अगर राजधानी दिल्ली की हम बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। आज यानी कि 6 दिसंबर 2021 को अल्मोड़ा में पेट्रोल 94.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

लेकिन अभी भी एक देश का सबसे महंगा पेट्रोल ₹112 प्रति लीटर राजस्थान में बिक रहा है इसकी वजह है वैट की अलग-अलग दरें। बता दे कि डीजल और पेट्रोल में आई गिरावट से आने वाले समय में सब्जियां व रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आ सकती है क्योंकि पेट्रोल व डीजल का सस्ता होने से ट्रांसपोर्ट में कम लागत आएगी जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में भी राहत आमजन को मिल सकती हैं।