Almora – अंतरमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, यहां की टीम को हुई जीत हासिल

एसएसजे विश्वविद्यालय में क्रीडा विभाग द्वारा अंतरमहाविद्यालीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है| क्रीड़ा विभाग द्वारा महिला और पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी|


इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया| द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की टीम रही|

महिला वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ की टीम प्रथम स्थान पर रही और द्वितीय स्थान पर सोबन सिंह जीना, परिसर अल्मोड़ा की टीम रही|


खेल समापन के अवसर पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं| उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले| एसएसजे विश्वविद्यालय सीमांत जनपद के खिलाड़ियों को भी ढूंढ कर मौका प्रदान कर रहा है|