अल्मोड़ा – बृहस्पतिवार को एचएनबी स्टेडियम अल्मोड़ा में युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग की ओर से खेल महाकुंभ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया| जिसमें अंडर-17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में राहुल सिंह प्रथम, अभय रावत द्वितीय, अक्षय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| अंडर-14 वर्ग में रोहित मिश्रा प्रथम, निशांत रौतेला द्वितीय, विक्की भट्ट ने तृतीय स्थान बनाया|
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सांसद अजय टम्टा और डीएम वंदना सिंह ने किया, और साथ ही विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए| इस कार्यक्रम में सीडीओ नवनीत पांडे, सीईओ एचबी चंद, डीएसओ सीएल वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, खेल प्रशिक्षक मनमोहन देव आदि लोग सम्मिलित हुए|
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 27 नवंबर तक चलेगा| इस खेल महाकुंभ में 14/17/21 आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे|