किसान आंदोलन को लेकर सालों से किसानों का चला आ रहा विरोध अब जाकर शांत हुआ। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनो केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। इस मामले में कांग्रेस ने किसानों की जीत को कांग्रेस की जीत बताया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि किसानों के संघर्ष में पिछले 1 साल से कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही तथा जब आज किसानों की जीत हो ही गई है तो कांग्रेस ने यह घोषणा की है कि कल यानी कि शनिवार 20 नवंबर 2021 को कांग्रेस पूरे देश में ‘किसान विजय दिवस’ मनाएगी। तथा जगह-जगह पर सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा।
तथा कांग्रेस संगठन के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सभी से अपील की है कि लोग राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करें जगह-जगह से रैलिया निकाले व जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान अपनी जान गवाई है उनके सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन भी किया जाए। तथा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि किसानों के जीत के साथ ही तानाशाह की हार भी हुई है। और उन्होंने यह भी कहा है कि यह जीत न सिर्फ किसानों की बल्कि कांग्रेस की भी है क्योंकि किसानों के इस संघर्ष में कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थी इसलिए आगामी शनिवार को कांग्रेस पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी।