गौरवान्वित:- उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल….. एयर इंडिया में बनी फर्स्ट पायलट ऑफिसर

उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गर्व का विषय है कि यहां की बेटियां आज बड़े-बड़े पदों पर आसीन है। उत्तराखंड की बेटियां बॉलीवुड, सिविल सर्विसेज आदि जगहों पर अपना नाम कमा रही है। बता दे कि एक ऐसी खबर फिर से सामने आई है। चीन सीमा से सटी दारमा घाटी की मुस्कान सोनल को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद पर नियुक्ति पत्र मिलने से सीमांत के लोगों और उनके पूरे परिवार में खुशी के लहर है।

इसके साथ ही मुस्कान रं समाज की पहली कमर्शियल पायलट भी है। बता दें कि मुस्कान सोनल को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पर नियुक्ति मिलने से परिजन काफी खुश हैं तथा वह 15 अप्रैल को एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन कर एयर बेस ए 320 से आसमान में उड़ान भरेंगी lजानकारी के मुताबिक मुस्कान के पिता भूप सिंह सोनल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और मां बसंती गृहणी है। मुस्कान की उपलब्धि से सीमांत के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।