हल्द्वानी:- पत्नी की करी बेरहमी से हत्या….. बेटियों को लेकर फरार हुआ आरोपित…….. तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर आरोपित पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद बेटियों को लेकर फरार चल रहा है। बता दे कि 10 अप्रैल को डहरिया स्थित निलांचल कॉलोनी में एक मकान में रुद्रपुर सुभाष नगर निवासी अफसाना की लाश मिली थी जो कि अपने पति सौरभ और दो बेटियों के साथ रहती थी इस मामले में अफसाना की हत्या करने के बाद सौरभ अपनी बेटियों को लेकर फरार हो गया। अफसाना के पिता ने जब पुलिस को मामले में तहरीर दी और हत्या के आरोप में सौरभ राज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।

हालांकि अभी तक पुलिस कई इलाकों में दबिश देने के बाद भी सौरभ को नहीं पकड़ पाई है। सौरभ की तलाश में पुलिस यूपी के कई शहरों में दबिश देने के लिए पहुंची थी हालांकि वहां भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मगर मामले में एसएपी पीएन मीणा का कहना है कि पुलिस को इस मामले में काफी अहम सुराग मिले हैं और हत्या का आरोपित बेहद करीब है जल्द ही उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Recent Posts