भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने 6 दिसंबर 2021 सोमवार के दिन कहा कि जो लोग कहते थे पहाड़ों में रेल कैसे चलेगी तो उन्हें बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहाड़ों में रेल मार्ग के निर्माण को मंजूरी देकर उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक के रेल मार्ग को मंजूरी दे दी गई है|
इस मार्ग से संबंधित 8000 करोड़ के टेंडर पड़े हैं और उन पर काम भी शुरू किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष रवि रौतेला का कहना है कि आज भी जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है और भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा भी करती है इसका प्रतीक नरेंद्र मोदी की रैली में उमड़ी भीड़ ने दे दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में काफी उपलब्धि पूर्ण कार्य किए हैं वह उत्तराखंड का भी काफी तीव्र गति से विकास किया है|
2017 के चुनाव में भाजपा ने जो डबल इंजन सरकार जनता से मांगे थे| उसके दम से भाजपा ने उत्तराखंड में काफी कार्य किए हैं चार धाम सड़क निर्माण के लिए चार धामों को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने 12000 करोड रुपए की बड़ी धनराशि दे जिससे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती का पता चलता है। तथा देहरादून में आकर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को एक नई सौगात के रूप में दिल्ली देहरादून को जोड़ने वाले कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया इसके बाद देहरादून से दिल्ली पहुंचना काफी आसान हो जाएगा और पहले की तुलना में देहरादून से दिल्ली लगभग आधी दूरी पर रह जाएगी इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद देहरादून से सिर्फ ढाई घंटे के अंतर्गत है दिल्ली पहुंचा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के हर घर स्वच्छ जल मिशन पर नजर डालते हुए कहा कि इस कार्य के लिए भी प्रधानमंत्री काफी प्रयत्नशील है तथा वे जल्द ही इस मिशन को भी पूरा कर देंगे।