नशे के खिलाफ अभियान में पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट पुलिस को एक और सफलता मिली है। गंगोलीहाट पुलिस ने अपने अभियान के दौरान एक पिकप से 85 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह मनराल, प्रभारी एसओजी जावेद हसन, प्रभारी थानाध्यक्ष गंगोलीहाट दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाया गया जिसमें सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चौकी पनार बैरियर के पास एक पिकप की चेकिंग की जिसमें पुलिस को 85 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब की बरामद हुई पुलिस ने बताया है कि पिकअप की संख्या HR 66B 7075 है।
तथा इसी दौरान पुलिस ने पिकप सवार ग्राम रामबास अलवर राजस्थान निवासी प्रकाश यादव तथा ग्राम काकरदोया जिला अलवर निवासी पवन यादव को गिरफ्तार किया।तथा इन दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया व इनकी जीप को सीज कर दिया गया।