हनुमान और भीम की शक्ति लेकर कांग्रेस में लौटे है आर्य- हरीश रावत

बीते गुरुवार को गरूडाबाज में हुए शिल्पकार सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहां की यशपाल आर्य हनुमान और भीम की शक्ति लेकर कांग्रेस में लौटे है। उनका कहना है कि यशपाल आर्य के घर वापसी करने से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। तथा शिल्पकार सम्मेलन में उनका कहना था कि पूरे राज्य में शिल्पकार की हुंकार गुजेगी तथा रावण के अन्याय और घमंड को चूर चूर कर देगी। शिल्पकार सम्मेलन के मुख्य अतिथि हरदा का कहना है कि जनता सरकार द्वारा की गई महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त है तथा जनता आने वाले चुनाव में परिवर्तन जरूर करेगी।

उनका कहना है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जनता को 100 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। तथा इसी दौरान हरीश रावत का कहना था कि हरिप्रसाद टम्टा शिल्पकार उन्नयन संस्थान जिसको कांग्रेस सरकार ने स्वीकृत किया था उसे भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया ऐसा करके भाजपा ने शिल्पकार समाज को अपमानित किया है। इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वह प्रति परिवार को ₹200 गैस सब्सिडी देंगे। इस अवसर के दौरान 100 अनुसूचित जाति के महिला व पुरुषों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिला अध्यक्ष पितांबर पांडे, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा जोशी, प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत भैसोड़ा, उपाध्यक्ष तारा जोशी, तथा डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।