पिथौरागढ़ में पांच दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन, जानिए क्षेत्र ने मारी बाजी

पिथौरागढ़ में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो चुका है इस महाकुंभ का आयोजन युवा कल्याण विभाग ने किया था जिसके अंतर्गत वॉलीबॉल, कबड्डी, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। इस महाकुंभ में कई बच्चों ने प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त किया जैसे दौड़ प्रतियोगिता में दीपिका, कविता और आरती अपने शानदार प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा वालीबॉल प्रतियोगिता में धारचूला प्रथम, बेरीनाग द्वितीय तथा मूनाकोट तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम का समापन सीडीओ अनुराधा पाल द्वारा किया गया। अनुराधा पाल का कहना था कि खेल के दौरान बच्चों ने काफी सुंदर प्रदर्शन किया तथा खेल महाकुंभ बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। तथा कबड्डी प्रतियोगिता में बेरीनाग को प्रथम व वीणी की टीम को दूसरा स्थान मिला। तथा खो-खो में बेरीनाग प्रथम धारचूला द्वितीय तथा वीणी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के उपरांत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही टीम को पुरस्कृत किया गया। तथा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी आवंटित किए गए। प्रतियोगिता में जिला युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद भट्ट, मुख्य अतिथि सीडीओ व वशिष्ठ अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया।