राजस्थान। गंगानगर क्षेत्र के निवासी विशाल सारण अपने परिवार के साथ भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित तनोट मातेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए गए। वे अपने निजी वाहन से शनिवार को जैसलमेर पहुंचे तथा रविवार की सुबह दर्शन के लिए वहां से रवाना हो गए। लेकिन जैसलमेर के रामगड़ -तनोट मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें पूरे परिवार को अपनी जान गवानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि कार में मरने वाले दो पुरुष व तीन महिलाएं थी। घटना के तुरंत बाद रामगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। तथा घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा बताया गया कि कार में विशाल सारण उम्र 32 साल, व उनकी पत्नी रिंकू उम्र 28 साल, विशाल की बहन वर्षिका जाट उम्र 26 साल, विशाल का मौसेरा भाई अर्जित उम्र 29 साल, तथा विशाल की मामी अंजू उम्र 29 साल सवार थे। बताया जा रहा है कि कार का एक्सीडेंट तेज रफ्तार या फिर टायर फटने की वजह से हुआ था। जिसमें सभी सवार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।