हमें यह बोलने पर काफी गर्व महसूस होता है कि हमारे भारत में एक से एक जांबाज युवा है मगर आज हमें यह बोलने में भी काफी गर्व होगा कि हमारे देश में सिर्फ जांबाज युवा ही नहीं बल्कि खुद को जांबाज युवा समझने वाले 67 साल के बुजुर्ग व्यक्ति भी है।
67 वर्षीय मोहिंदर सिंह जो खुद को बुजुर्ग ना कहकर युवा कहना ज्यादा पसंद करते है। जिनमें इस उम्र में भी काफी हौसला है। मोहिंदर सिंह ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की यात्रा साइकिल से महज 12 दिनों में ही पूरी कर डाली। व अपना एक अलग ही कीर्तिमान स्थापित कर डाला।
मोहिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ‘रेस अगेंस्ट एज’ के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए निकली थी। तथा उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने खानपान का भी काफी ध्यान रखा क्योंकि साइकिल चलाने में लगभग 10 कैलोरी ऊर्जा व्यय होती है जिसके लिए उन्हें अपने खानपान का काफी ध्यान रखना पड़ा। मोहिंदर सिंह ने बताया कि वे काफी सकारात्मक सोच के युवा है तथा वे भविष्य में भी साइकिल चलाते रहेंगे व इसी तरह की लंबी यात्राओं पर जाएंगे। तथा एक प्रेरक के तौर पर उनकी यात्रा काफी लंबी दूरी तय करेगी।