Airtel यूजर्स को कंपनी ने दिया एक और झटका, सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 3 प्लान (plans) किए बंद

एयरटेल ने करीब 1 हफ्ते पहले अनलिमिटेड प्लान में बदलाव करने के साथ-साथ टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की| एयरटेल ने कुछ समय पूर्व बताया था कि उनके Plans 500 रुपए तक महंगी होने वाले हैं| लेकिन इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एयरटेल ने चुपचाप अपना 389 रुपये, 499 रुपये, 558 रुपये के कीमत वाले रोज 3GB टाटा वाले प्लान को बंद करने का फैसला लिया है| जो एयरटेल यूजर्स के लिए बहुत बुरी खबर है| यह भी जानते चले कि अब एयरटेल 599 और 699 रुपये के कीमत वाली प्लान के साथ 3GB डेली डेटा ऑफर कर रहा है|

Recent Posts